दिल्ली में किसानों के जमावड़े पर केन्द्र सरकार की नींद हराम हो गयी है और बार - बार वार्ता हो रही है मगर नतीजा कुछ निकल नही रहा ऐसे में किसानों के सब्र का बाँध अब टूटता दिखाई दे रहा है और वह 8 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत बन्द का एलान कर चुका है । आज किसान संगठनों ने बैठक करके बन्द की रूपरेखा तैयार की और धमकी भरे अन्दाज में कहा कि जो बन्द का समर्थन नही करेंगे वह लाठी खाकर करेंगे । किसान नेताओ ने कहा कि कल सभी सरकारी, अर्धसरकारी, गैर सरकारी संस्थान बन्द कराये जाएंगे ।
बाराबंकी में आज तमाम किसान संगठनों के नेताओ ने बैठक कर 8 दिसम्बर को होने वाले भारत बन्द की रूप रेखा तय की । इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि देश का अन्नदाता एक दिन बन्द की बात कर रहा है और सभी को इसका समर्थन करना चाहिए । जो लोग किसान का उत्पाद खाते हैं वह स्वयं अपने संस्थान / प्रतिष्ठान बन्द रखें और जो नही मानेंगे वह लाठी खाकर बन्द करवाये जाएंगे ।
बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रान्तीय प्रभारी आशू चौधरी ने बताया कि कल सभी सरकारी गैर सरकारी और अर्धसरकारी प्रतिष्ठान बन्द करवाएं जाएंगे और एक दिन किसान अपनी ताकत दिखा कर सरकार को किसान बिल वापस लेने का दबाव बनाएगा । स्कूल , कालेज से भी निवेदन है कि वह कल भारत बन्द में सहयोग करें ।