'आदिपुरुष' के 'रावण' ने धार्मिक भावनाएं क्यों आहत की? श्रीराम के देश में लंकेश का महिमामंडन क्यों? विवाद बढ़ाओ और पैसा कमाओ कब तक? क्या सैफ ने जान-बूझकर हिंदू आस्था पर किया आघात? इन सवालों पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, इस देश में साधू-संतों का सम्मान किया जाता है. हम व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करते हैं तो ये लोग क्यों करते हैं. किसी को भी आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है.#आदिपुरुष_रावण_विवाद #DeshKiBahas