डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स का चुनाव 13 दिसंबर को, क्या एक महिला सदस्य के लिए तैयार है बोर्ड?

Bulletin 2020-12-07

Views 30

इंदौर: 15 साल बाद, डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) में पुरानी डालियान (ओडी) सीटों पर डॉ. दिव्या गुप्ता और संदीप पारेख का मुकाबला हो रहा है, जो देवराज सिंह भगदारा और धीरज लुल्ला के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह पहली बार है कि OD सीटों में एक महिला प्रतियोगी है, जो सीट के लिए लड़ने के लिए तैयार है और भगदड़ और लुल्ला को चुनौती देती है, जो एक दशक से इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं। गुप्ता 13 दिसंबर को होने वाले चुनाव में जीत की पूरी उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, यह हैरानी की बात है कि ओडी एसोसिएशनों में कार्यकारी पदों पर काबिज महिलाएं भी उन्हें अपना समर्थन नहीं दे रही हैं।
गौरतलब है कि डेली कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में कुल 9 सदस्य होते है जिनमे से 2 ओल्ड डोनर्स, 2 ओल्ड डेलियन्स, 1 न्यू डोनर, 2 राज्य सरकार द्वारा मनोनीत और 2 पैरेंट नोमिनीस होते है। इनमे से फ़िलहाल ओल्ड डोनर्स, ओल्ड डेलियन्स और न्यू डोनर के लिए चुनाव लड़े जा रहे है। 


रविवार को टीम इम्पैक्ट की पहल पर ऑनलाइन डिबेट हुई जिसमे टीम इम्पैक्ट की डॉ. दिव्या गुप्ता और संदीप पारिख शामिल हुए, लेकिन विपक्षी पैनल से कोई नहीं आया। डॉ. गुप्ता और पारिख ने स्कूल के लिए एजेंडा सामने रखा। 


एजेंडे में यह सब बताया




  • सबसे पहले ऑडिट में पारदर्शिता लाएंगे।

  • एडमिशन पॉलिसी में सुधार व स्पष्टता लाएंगे। देश के बड़े स्कूलों की पॉलिसी का अध्ययन करवाएंगे और शिक्षाविदों की कमेटी गठित करेंगे। कमेटी बताएगी कि हमें स्कूल में एडमिशन के लिए किस तरह की पॉलिसी अपनाना है।

  • एडमिशन की पूरी प्रक्रिया वेबसाइट पर होगी।

  • टीचर्स के लिए स्कूल में अच्छा माहौल देंगे।

  • अकादमिक, खेल और कला व संस्कृति के लिए तीन कमेटियां बनाने का प्रस्ताव है।

  • ओल्ड डेलियंस को विषय विशेषज्ञ के रूप में हर मौके पर साथ रखेंगे।



  •  

    Share This Video


    Download

      
    Report form
    RELATED VIDEOS