One person lost his life due to a mysterious disease spreading in Eluru in Andhra Pradesh and about 292 people fell ill. Medical and health officials in West Godavari district said that more than 140 patients have gone home from hospitals after treatment, while the condition of others is stable. It is not yet known why the disease has spread, in which people are fainted after a sudden dizziness.
आंध्र प्रदेश के एलुरू में फैल रही एक रहस्यमय बीमारी से एक व्यक्ति की जान चली गयी और करीब 292 लोग बीमार पड़ गये. पश्चिम गोदावरी जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 140 से अधिक रोगी उपचार के बाद अस्पतालों से घर जा चुके हैं, वहीं अन्य लोगों की हालत स्थिर है. अभी तक पता नहीं चल सका है कि बीमारी किस वजह से फैली है जिसमें लोग अचानक से चक्कर आने के बाद बेहोश हो रहे हैं.
#AndhraPradesh #MysteriousDisease #1Death