The Special Cell of Delhi Police on Monday arrested five suspected terrorists from the Shakarpur area after an encounter.According to sources in Delhi Police, of the five arrested, two are from Punjab and the rest are residents of Jammu and Kashmir. The five, allegedly linked to Khalistan, were arrested on Monday after an encounter in Shakarpur.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक बड़े नार्को मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों में से दो पंजाब और तीन कश्मीर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े हुए हैं. लंबे वक्त से इनको लेकर ऑपरेशन चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पांच में से दो आतंकी पंजाब के हैं. देखें वीडियो
#TerroristArrested #Shakarpur #DelhiPolice