अयोध्या- सैफ अली खान द्वारा बनाई गई अपनी मूवी में सीता जी पर अमर्यादित टिप्पणी सीता जी का अपहरण किए जाने को सैफ अली खान द्वारा जायज बताए जाने से बिफरे अयोध्या के संत परमहंस दास ने फिल्म एक्टर सैफ अली खान को चेताया 1 सप्ताह के अंदर मां भगवती सीताजी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांगे, अपने कथन में परमहंस ने बताया खान गैंग आतंकियों के इशारे पर के रहा कार्य, खान गैग को बताया मूवी माफिया, जिहादी और आतंकियों के संगठन हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस धर्म में मां,बहन,बेटी,बहू के साथ हलाला के नाम पर बलात्कार किया जाता है। हम लोगों द्वारा कभी टिप्पणी नहीं की गई, सैफ अली खान द्वारा बनाई गई मूवी में सीताजी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से बिफरे संत परमहंस ने कर डाली बड़ी घोषणा। सैफ अली खान द्वारा माफी ना मांगे जाने पर सैफ अली खान का सर काट के लाने वाले को 1 करोड़ रुपए की राशि से पुरस्कृत करने की कर डाली घोषणा।
हालांकि, अब सैफ अली खान ने अपनी दी हुई प्रतिक्रिया वापस ले ली हैl उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थीl सैफ अली खान ने कहा है, 'मेरे द्वारा एक इंटरव्यू में दिए गए बयान से विवाद हुआ है और कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची हैl मेरी ऐसी मंशा नहीं थीl मैं सभी से क्षमा चाहता हूं और अपनी बात वापस लेता हूंl प्रभु श्रीराम हमेशा धर्म और वीरता के प्रतीक रहे हैंl 'आदिपुरुष' बुराई पर सच्चाई की जीत को दर्शाती है और इस फिल्म को सफल बनाने के लिए पूरी टीम जी तोड़ मेहनत कर रही हैl'