Indian cricket team captain Virat Kohli has achieved a unique record of winning a T20I series in South Africa, England, New Zealand, and Australia (SENA countries). The 32-year-old has become the first Indian skipper to accomplish this feat. The Indian T20I team has been in sensational form of late. They began the year with a 2-0 win over Sri Lanka and followed it up with a 5-0 clean sweep versus New Zealand. Continuing their magnificent form in the game's shortest format, the Men in Blue have won the first two T20Is against Australia.
भारत ने टी20 सीरिज तो जीत ली है. लगातार दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरिज पर कब्जा जमा लिया है. अब तीसरे मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया चाहेगी कि मेजबान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ़ कर दें. और ऐसा हो भी सकता है. लेकिन, सबसे बड़ी बात इस सीरिज जीत से ये निकली कि विराट कोहली एशिया के पहले कप्तान बने. जिन्होंने सेना देशों में टी20 सीरिज में जीत हासिल की है. सेना यानी कि SENA. S से साउथ अफ्रीका, E से इंग्लैंड, N से न्यूजीलैंड और A से ऑस्ट्रेलिया. इन चारों देशों में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 सीरिज में जीत दिलाई है. इसके अलावा फाफ डू प्लेसी के बाद ऐसे दूसरे कप्तान बने हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरिज में जीत हासिल की है. साथ ही ये कारनामा करने वाले पहले कप्तान भी बने हैं.
#ViratKohli #HardikPandya #Sydney