India vs Australia 2nd T20I Last Over Thriller| Hardik Pandya Sixes last Over| वनइंडिया हिंदी

Views 92

14 runs to get from the last over and Hardik Pandya dispatches Daniel Sams for two huge sixes to win the match with two balls to spare. Fabulous batting and India win the T20 series with a game to spare. Indian cricket team's star all-rounder Hardik Pandya scored a match-winning 22-ball 44 after a solid 56-run opening stand from KL Rahul (30) and veteran Shikhar Dhawan (52) to help India beat Australia by six wickets at the SCG in Sydney.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने टी20 सीरिज जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत ने टी20 सीरिज पर दूसरी बार कब्जा किया है. इससे पहले साल 2016 में भारत ने टी20 सीरिज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. आपको बता दें, दूसरे टी20 मैच में भारत को रोमांचक जीत मिली. और इसके हीरो हार्दिक पांड्या रहे. भारत के इस ऑलराउंडर ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी. पांड्या ने 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों का सहारा लिया. साथ ही तीन चौके और दो छक्के भी लगाए. हार्दिक पांड्या की मैच जिताऊ पारी की वजह से भारत ने वनडे सीरिज हार का बदला ले लिया है.

#HardikPandya #TeamIndia #Sydney

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS