As the Gross Domestic Product (GDP) contraction in this fiscal year is expected to be less than 8%, Niti Aayog vice chairman Rajiv Kumar on Sunday said that the country's economic growth is likely to reach pre-coronavirus levels by the end of the 2021-22 financial year.
देश की आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष के अंत तक कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने रविवार को यह बात कही. कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में गिरावट आठ प्रतिशत से कम रहने का अनुमान है. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है.
#IndianEconomy #RajivKumar #OneindiaHindi