Dangal girl, BJP leader and Mahila Vikas Nigam chairman Babita Phogat has justified the opposition to the farmers movement by upholding the agricultural laws. Phogat accused the opposition of spreading confusion about agricultural laws. However, he claimed that there is no crisis on the coalition government in Haryana due to the farmer movement. And any leader who resigns, he is doing double politics.
दंगल गर्ल, बीजेपी नेत्री और महिला विकास निगम की चेयरमैन बबीता फोगाट ने कृषि कानूनों को सही ठहराते हुए किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. फोगाट ने विपक्ष पर कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. हालांकि दावा किया कि किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में गठबंधन सरकार पर कोई संकट नहीं है. और जो कोई नेता इस्तीफा दे रहे हैं, वो दोगली राजनीति कर रहे हैं.
#FarmerProtest #HaryanaGoverment #BabitaPhogat