मैं ब्राह्मण हूँ इसलिए हो रही है कार्रवाई - गणेश दत्त मिश्रा

Patrika 2020-12-06

Views 1

मैं ब्राह्मण हूँ इसलिए हो रही है कार्रवाई - गणेश दत्त मिश्रा
#main brahman hu isliye #ho rahi hai #Karwai
गाजीपुर। माफियाओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ चल रहे कार्रवाई के क्रम में आज प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा का 6 मंजिला मकान जिला प्रशासन के आदेश पर धाराशाही कर दिया गया अपना भवन जमींदोज हो जाने के बाद गणेश मिश्रा आज मीडिया से मुखातिब होकर अपनी बातें रखते हुए बताया कि ये जो मकान गिरा है प्रशासन वहां पर 36 मीटर की सड़क बता रही है। जबकि सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि किसी भी कॉलोनी में 36 मीटर की सड़क नहीं है । इस कॉलोनी में करीब ढाई हजार मकान बने हुए हैं तो यह कार्रवाई सिर्फ मेरे ही खिलाफ क्यों मेरे ही खिलाफ कार्रवाई बस इसलिए कि मैं एक ब्राह्मण हूं । मुख्तार अंसारी के करीब होने के मामले पर बोले कि उनके भाई सांसद अफजाल अंसारी ने 5 लाख वोट पाया था तो उनके करीब 50 हजार कार्यकर्ता व सपोर्टर होंगे तो क्या किसी के परिचय के हिसाब पर किसी का या पूरे शहर का मकान को ध्वस्त कर देंगे। मैं ब्राह्मण हूं इसलिए मेरे पर आरोप लगा है उन्होंने बताया कि बृजेश सिंह संत महात्मा बने हुए हैं सुशील सिंह भी संत महात्मा है । इन लोगों की करीब 50000 करोड़ों की संपत्ति है । लेकिन इन्हें कोई पूछने वाला नहीं है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS