सर्राफा व्यापारी के दुकान में लूट का प्रयास और फायरिंग

Patrika 2020-12-06

Views 25

सर्राफा व्यापारी के दुकान में लूट का प्रयास और फायरिंग
#Sarrafa bayapari ki dukan me #Loot ka prayash
शामली नगर की गेंदामल मार्केट में शनिवार शाम बाइक पर पहुंचे तीन बदमाशों ने सराफ की दुकान में लूट का प्रयास किया। शोर होने पर बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जानकारी ली। शहर के गांधी गंज निवासी सुभाष गोयल की गेंदामल मार्केट में सुभाष ज्वैलर्स के नाम से सराफ की दुकान है। शनिवार शाम को वह अपने बेटे मनीष के साथ दुकान पर थे। वह घर जाने की तैयारी कर रहे थे। नौकर बधैव निवासी संजीव किसी काम से पास में गया था। लगभग सवा छह बजे एक बाइक पर तीन बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश बाइक लेकर खड़ा रहा। दो बदमाश तमंचे लेकर दुकान में जा घुसे। उन्होंने तमंचे तानकर सराफ सुभाष गोयल से थैला देने को कहा। किसी प्रकार का थैला न होने की बात कहने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। इसी बीच नौकर वापस आ गया। शोर शराबा होने पर आसपास के दुकानदार भी वहां जा पहुंचे तो बदमाश हवाई फरार कर बाइक पर नेहरू मार्केट की तरफ फरार हो गए। कुछ ही देर में काफी व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी सत्य पाल सिंह ने पहुंच कर जानकारी ली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS