कृषि कानूनों पर सरकार के साथ कई दौर में बैठक में कोई हल नहीं निकलने पर किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है. पिछले 10 दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. यहां हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हैं. पिछले एक हफ्ते में किसानों और सरकार की 3 बार वार्ता हुई है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला है. जिससे किसान आक्रोशित हैं. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों के इस बंद को अब कई विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है.
#FarmersProtest #BharatBandh #Farmers