लखीमपुर खीरी: जिले के पलिया क्षेत्र में दो युवकों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर ईंट से वार कर दिया. ईंट उसके सिर पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सरे शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अभियोग पंजीकृत कर लिया।एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी करन राणा उर्फ मन्ना पुत्र नेकीराम निवासी सरखना पूरब को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।