बिलग्राम में निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण का हुआ उद्घाटन

Bulletin 2020-12-05

Views 7

बिलग्राम(हरदोई): राष्ट्रीय अन्धता निवारण समिति के आदेशानुसार निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर बिलग्राम जनपद हरदोई के कैम्प स्थान एसडीएम कोर्ट के सामने जनपद हरदोई मार्ग पर स्थित डॉ सतीश चंद्र दीक्षित हॉस्पिटल में नेत्र रोग से सम्बंधित मरीज़ों के जांच के साथ भर्ती 5 नवम्बर 2020 को शुरू हुई ।जिसकी शुरुआत पूजन अर्चन के साथ सीएचसी प्रभारी डॉ विनीत कुमार तिवारी ने कैम्प कार्यालय का फीता काटकर किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ शैलेश दीक्षित के साथ प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के साथ कई अन्य लोगों द्वारा ऑपरेशन कराने वाले मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरण किए। मरीज़ों की भर्ती दिनांक 5 व 6 दिसम्बर दिन को भी होगी। ऑपरेशन मोतियाबिंद के बिना टांका व बिना चीरा फेको लेंस विधि द्वारा दिनाँक 6दिसम्बर 2020 को कानपुर के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन मनीष त्रिवेदी (MBB,MS) कानपुर व डॉ टी खान (MBBS,MS) अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज करेंगे।इस दौरान डॉक्टरों के पैनल में डॉ शैलेश दीक्षित(BDS),डॉ सुधीर दीक्षित(MBBS,MS)नेत्र गुरसहायगंज,डॉ प्राची दीक्षित(BHMS महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, चिकित्साधिकारी) भी मौजूद रहेंगे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS