Shikhar Dhawan, born on this day in 1985, completed his schooling from St. Mark's Senior Secondary Public School in Meera Bagh, New Delhi. He began cricket training at the age of 12 years. Dhawan, who made his international debut in 2010, has been a key for the national team in the International Cricket Council (ICC) tournaments. The stylish India opener was the highest run-getter at the 2013 ICC Champions Trophy, playing a vital role in guiding his side win the title.
टीम इण्डिया में जगह बनाना हर खिलाड़ी के लिए मुश्किल होता है. कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं. जो डिजर्व करते हैं कि उन्हें खेलने का मौका मिले. पर कभी मौका नहीं मिलता है. और कुछ खिलाड़ियों की एंट्री ही लेट होती है. इंटरनेशनल लेवल भारत की तरफ से लेट एंट्री वालों का जब भी जिक्र होता है. तो शिखर धवन का नाम लिया जाता है. शिखर धवन एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं. जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही मौका मिल जाना था. पर सहवाग के शानदार फॉर्म और गंभीर की वजह से तुरंत मौका नहीं मिला. और उन्हें लगभग इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम र्कहने के लिए आठ साल का इन्तजार करना पड़ा. दरअसल, किसी भी खिलाड़ी का पीक फॉर्म तब होता है. जो वो अंडर-19 क्रिकेट खेलता है.
#ShikharDhawan #TeamIndia #BCCI