किसान बिल के विरोध में किसान सभा ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

Bulletin 2020-12-04

Views 6

अयोध्या: जिले की बीकापुर तहसील में किसानों के हित को प्रभावित करने वाली 3 किसान विरोधी बिल वापस लेने तथा समर्थन मूल्य पर संस्थागत अथवा व्यक्तिगत संस्थाओं द्वारा किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित करने एवं संशोधित बिजली बिल को निरस्त करने डीजल की उपलब्धता मौजूदा कीमत से आधे दाम पर किसानों को दिलाए जाने की मांगों के समर्थन मे शहीद स्मारक स्थल पर किसान सभा ने धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। किसान सभा की जिला इकाई ने 4 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को संबोधित नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा को सौंपा। किसान सभा के नेता शेख इशहाक मोहम्मद ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र व राज्य सरकारें किसान के हितों की अनदेखी कर मनमानी कानूनों को किसानों पर थोप रही हैं जिसके मद्देनजर पूरे देश भर के किसान आंदोलित हैं व उत्तेजित हैं। उन्होंने मांग पत्र में किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग की है। धरने पर मुख्य रूप से माकपा नेता शेख मोहम्मद इसहाक,बाबूराम यादव कामरेड अवध राम यादव अशोक कुमार रामपाल वर्मा विश्राम प्रजापति ओम प्रकाश वर्मा समेत दर्जनों किसा न मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS