Pakistan cricket team to miss Practice session after breaking Covid-19 protocol | Oneindia Sports

Views 27

Pakistani team is missing the pre-match training sessions because it is strictly abiding by New Zealand's coronavirus safety protocols, said the Pakistani skipper and team captain Babar Azam on Thursday. Pakistan Cricket Board (PCB) shared the captain's video message on Twitter, where he that "once cricket resumes, he is sure that [the team] will forget about the restrictions of [the] isolation facility." The promising batsman said that New Zealand's COVID-19 safety protocols are very different from that of England, because of which players have to support and talk to boost each other's morale.

पाकिस्तान की टीम जब से न्यूजीलैंड दौरे पर गयी है. किसी को चैन नहीं है. पहले तो प्रोटोकॉल तोड़ा. जिसको लेकर फटकार भी मिली. इसके बाद सात खिलाड़ियों को कोरोना हुआ. फिर तीन और चपेट में आ गए. अब इसको लेकर एक और बवाल हुआ है. पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड की सरकार ने प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी है. मना कर दिया है. अब तक पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य विभाग को डर है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना फैला सकते हैं. पाकिस्तान की टीम पिछले 10 दिनों से क्वारंटीन में हैं. एक साथ 6 खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे. इसके बाद पिछले दिनों इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया था.

#BabarAzam #Pakistan #NewZealand

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS