Former Union Minister and five-time Chief Minister of Punjab Parkash Badal on Thursday returned the Padam Vibhushan award in protest against "the betrayal of the farmers by the Government of India. Incidentally, SAD (Democratic) chief and rebel Rajya Sabha member Sukhdev Singh Dhindsa has also announced that he would be returning his Padma Bhushan award. Watch video,
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान लगातार सरकार से इन कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. यही वजह है कि इसी के साथ अवॉर्ड वापसी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर दिया है. देखें वीडियो
#FarmersProtest #ParkashSinghBadal #SukhdevSinghDhindsa