Hina Khan, who has made her mark from TV to Bollywood, is spending holidays in Maldives these days. She is constantly associated with fans by sharing her photos and videos even while living in Maldives. Hina Khan recently shared a photo in which she is seen in a pink bikini. In the photo, Hina Khan is seen posing on the beach. This photo of him is becoming fiercely viral on social media as well, people are not tired of praising about his photo. The picture and style of Hina Khan in the photo is worth seeing.
टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. वह मालदीव में रहते हुए भी लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं. हिना खान ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पिंक बिकिनी में नजर आ रही हैं. फोटो में हिना खान समुद्र के किनारे पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है, साथ ही लोग उनकी फोटो को लेकर तारीप करते भी नहीं थक रहे. फोटो में हिना खान का पोज और स्टाइल देखने लायक है.
#HinaKhan