Ravindra Jadeja has recalled MS Dhoni's advice after his batting blitzkrieg against Australia in the recently concluded ODI series. India defeated Australia in the 3rd ODI by 13 runs.Jadeja scored an unbeaten 66 off 50 balls to help India beat Australia by 13 runsAfter the match, Jadeja opened up about MS Dhoni's influence on his batting.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को कैनबरा में खेला गया, जिसमें भारत ने 13 रनों से जीत दर्ज की। रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने मिलकर छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत का स्कोर 302 रनों तक पहुंचाया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 289 रनों पर समेट कर इस दौरे पर भारत को पहली जीत दिलाई। मैच के बाद जडेजा ने बताया कि किस तरह से महेंद्र सिंह धोनी की सलाह से लिमिटेड क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी में सुधार आया है।
#INDvsAUS #RavindraJadeja #MSDhoni