बालू लदा ट्रक स्काॅर्पियो पर पलटा, बच्चों समेत 8 की गयी जान

Patrika 2020-12-02

Views 8

बालू लदा ट्रक स्काॅर्पियो पर पलटा, बच्चों समेत 8 की गयी जान
#baloo se lada truck #scorpio pr palta #Bhisan hadsa
कौशाम्बी. यूपी के कौशाम्बी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी से लौट रहे बारातियों से भरी स्काॅर्पियो पर बालू लदा अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसा कड़ाधाम कोतवाली के देवीगंज बाजार चौरो पर हुआ, जिसमें छह महिलाएं, एक मासूम व ड्राइवर की मौत हो गई। हालांकि ट्रक से दबी स्काॅर्पियो में से किसी तरह दो लड़कियां जान बचकर बाहर निकल पायीं। घटना में मरने वाले सभी कौशाम्बी के ही रहने वाले थे। जानकारी मिलते ही डीएम अमित कुमार सिंह और एसपी समर बहादुर समेत जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS