6 दिसंबर को क्रांति सेना मनाएगी शौर्य दिवस

Patrika 2020-12-02

Views 5

6 दिसंबर को क्रांति सेना मनाएगी शौर्य दिवस
#6december ko #kranti sena #manayegi #Saurya divash
जनपद में हिंदूवादी संगठन क्रांति सेना के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें 6 दिसंबर 2020 को बाबरी ढांचा विन्ध्वंस की वर्ष गांठ को शौर्य दिवस के रूप में मनाये जाने पर विचार किया गया जिसमें इस दिन को शौर्य दिवस मनाने का फैसला लिया गया
जनपद मुज़फ्फरनगर में बुधवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चौंक स्थित प्रकाश मार्किट क्रांति सेना के क्षेत्रीय कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियो की बैठक को संबोधित करते हुए क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि 6 दिसम्बर का दिन सही मायनों में हिन्दू समाज के लिए शौर्य का दिन है क्योंकि इसी दिन लांखो हिन्दू वीरो ने अयोध्या में स्थित देश के दुश्मन बाबर की निशानी बाबरी ढांचे का विन्ध्वंस किया था इसलिये आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू होने के बाद भी 6 दिसम्बर को भुलाया नही जा सकता इसलिये क्रांति सेना 6 दिसम्बर को आतिशबाजी करके व घण्टे घड़ियाल बजाकर शौर्य दिवस मनायेगी बैठक में क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी शरद कपूर , जिला महासचिव देवेंन्द्र चोहान, जिला उपाध्यक्ष सजंय गोयल, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी , शैलेन्द्र शर्मा मौजूद रहे

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS