Bollywood’s famous actor Sonu Sood has won a lot of hearts with his generosity along with his work. Sonu Sood is often seen helping common people and fulfilling their wishes. Recently, a user from Sonu Sood sought help to learn wrestling. The user said that I need your help, please get my training started. On this, Sonu Sood shared the photo of the King of Wrestling i.e. Khali said that from now on, he will teach you wrestling, this is my promise.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने अपने काम के साथ-साथ अपनी दरियादिली से भी कई दिल जीते हैं। सोनू सूद को अक्सर आम लोगों की मदद करने और उनकी इच्छाओं को पूरा करते हुए देखा गया है। हाल ही में, सोनू सूद के एक यूजर ने कुश्ती सीखने के लिए मदद मांगी। यूजर ने कहा कि मुझे आपकी मदद की जरूरत है, कृपया मेरा प्रशिक्षण आरंभ करें। इस पर सोनू सूद ने रेसलिंग के बादशाह की फोटो शेयर की यानी खली ने कहा कि अब से वो तुम्हें रेसलिंग सिखाएंगे, ये मेरा वादा है।
#SonuSood #Khali #OneIndiaHindi