आईजी ने थानों के किया औचक निरीक्षण, दो टीआई हुए लाइन अटैच

Bulletin 2020-12-02

Views 39

इंदौर IG योगेश देशमुख ने आज थानों का औचक दाैरा कर वहां की व्यवस्थाओं काे जांचा। कनाड़िया और भंवरकुआं थाने पहुंचे IG यहां की व्यवस्थाओं से इतने नाखुश नजर आए कि थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया। आईजी ने निरीक्षण के दौरान थाने की व्यवस्था, मालखाना सहित हथियार रूम और रिकार्ड रूम में पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। आईजी सबसे पहले कनाड़िया थाना पहुंचे। यहां पर व्यवस्थाएं ऐसी थी कि थाने के बाहर चूने की लाइन तक नहीं डली थी। इसके अलावा थाने के भीतरी हिस्से, मालखाने और हथियार रूप में भी अनियमितताएं पाई गईं। मौके पर मौजूद कनाडिया थाना प्रभारी आरडी कनवा को आईजी ने मौके पर ही लाइन अटैच कर दिया। इसके बाद वे थाना भंवर कुआं पहुंचे और यहां पर हथियार गृह, मालखाना, रिकार्ड रूम सहित पूरे थाने का निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्थाओं से भी आईजी नाखुश नजर आए। उन्होंने टीआई इंद्रेश त्रिपाठी को भी लाइन अटैच कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS