एमएलसी चुनाव : शिक्षक में 50.11 और स्नातक में 35.27 फीसदी मतदान

Patrika 2020-12-02

Views 5

एमएलसी चुनाव : शिक्षक में 50.11 और स्नातक में 35.27 फीसदी मतदान
#Asnatak MLc Chunav #Teacher #50.11 Voting
नोएडा। कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए मंगलवार को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) स्नातक और शिक्षक चुनाव में गौतमबुद्ध नगर में शाम पांच बजे तक शिक्षक में 50.11 और स्नातक में 35.27 फीसदी मतदान हुआ। मेरठ खंड के एमएलसी स्नातक पद पर 30 और शिक्षक पद पर 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिले में बनाए गए सभी 29 मतदेय स्थलों पर कोरोना हेल्पडेस्क की स्थापना की गई थी। गौतमबुद्ध नगर जिले में मतदान के लिए 07 जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए थे। शिक्षक एमएलसी के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। जबकि स्नातक एमएलसी के मतदान की गति काफी धीमी रही। पहले राउंड में सुबह 8 से 10 बजे तक स्नातक एमएलसी के लिए गौतमबुद्ध नगर जनपद में 5.54 प्रतिशत वोट पड़ा, जबकि शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी के लिए 9.7 फीसदी वोट डाले गए। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ नजर आई। महिला-पुरुष, बुजुर्ग व नौजवान सभी मतदान केंद्र पर नजर आए। इस चुनाव में सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। दोपहर तक शिक्षक प्रत्याशी के लिए 30 प्रतिशत तथा स्नातक के लिए 21 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS