कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि चीजों को मिसइंटरप्रेट करके अगर कोई कुछ भी कहना चाहे तो हम किसी का मुंह नहीं पकड़ सकते हैं. हमने मंडियों को बढ़ाने की व्यवस्था और मार्केट फॉर्मिंग की बात की थी. बिहार में एपीएमसी नहीं है तो वहां पर धान 800 से 1100 रूपये में बिक रहा है लेकिन वहां एमएसपी पर धान 1700 से भी ऊपर है.
#DeshkiBahas #kisanandolan #farmersprotest