Shortly after Minister of State VK Singh said the thousands of men and women protesting the centre's new farm laws "do not appear to be farmers", Delhi's ruling Aam Aadmi Party (AAP) hit back and asked if they needed to "come with plough and oxen to appear like farmers".
केंद्रीय मंत्रियों और 30 से अधिक किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच चल रही चल रही वार्ता के बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि किसान आन्दोलन में प्रदर्शन कर रहे कई लोग किसान नहीं दिखते हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया.
#FarmersProtest #VKSingh #OneindiaHindi