...नहीं होगी ऑफिस में एंट्री
प्रमुख शासन सचिव का ऑडियो वायरल
कार्यालय में जमा करवानी होगी टेस्ट रिपोर्ट
सात दिन में टेस्ट नहीं करवाया तो ऑफिस में एंट्री नहीं दी जाएगी, इसलिए सभी कर्मचारियों को अपना कोविड टेस्ट करवाना होगा। यह निर्देश जारी किए हैं प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने एक ऑडियो के माध्यम से जो वायरल हो रहा है। सहकारिता, पशुपालन और कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा इस ऑडियो में विभागीय
अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि विभाग के सभी जिलों के सभी कर्मचारी अपना कोविड टेस्ट करवाएं, वह भी सात दिन के भीतर। मीणा का यह ऑडियो विभागीय कार्मिकों के ग्रुपों में वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में उन्होंने अपने पीए की मौत का भी हवाला दिया है। साथ ही सहकारिता विभाग के कार्मिकों की कोविड से हुई मौत के बारे में भी बताया है। साथ ही कोविड को गंभीरता से लेने की अपील की है।