Anushka Sharma has been inspiring everyone with her pregnancy journey and doling out massive fitness goals, she recently posted a picture performing a tough yoga post. In the throwback click Anushka is snapped nailing the Shirshasana yoga pose with help from husband Virat Kohli.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 में माता-पिता बनने वाले हैं. प्रेंग्नेसी के दौरान भी अनुष्का ने लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट बनाए रखा. इसी का नतीजा है कि वह अपनी प्रेंग्नेसी के आखिर में भी आराम से शूटिंग कर पा रही हैं. अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
#ViratKohli #AnushkaSharma #VirushkaWorkoutVideo