The missing pilot of the Indian Navy MiG-29K that went down in the Arabian Sea on Thursday evening managed to eject moments before it crashed, sources revealed. The ejection seat of Commander Nishant Singh, who was controlling the jet, was not present at the site of the wreckage.
भारतीय नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 29के विमान हादसे के बाद से लापता दूसरे पायलट की तलाश जारी है । ये विमान 26 नवंबर को गोवा के तट से अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के बाद एक पायलट को तो बचा लिया गया लेकिन दूसरे पायलट की खोज जारी है। वहीं भारतीय नौसेना के MiG-29K के मलबे से एक बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक की जांच में पता चला है कि हादसे से ठीक पहले लापता पायलट खुद को विमान से बाहर निकाल पाने में सफल रहा था।
#indiannavy #mig29k #PilotNishantSingh