On December 01, farmers continued their protest against the central govt’s agriculture laws at the Delhi-Haryana border. They stayed put at the Singhu border and continued their ‘dharna’ after refusing to entertain the Centre’s offer of conditional talks. Joint Secretary of Punjab Kisan Sangharsh Committee, Sukhvinder S Sabhran said, “There are more than 500 groups of farmers in the country, but the Government has invited only 32 groups for talks.Watch video,
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन पिछले 6 दिनों से लगातार जारी है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि वो तब तक वापस नहीं जाएंगे, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती. इस बीच सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया. देखें वीडियो
#FarmersProtest #ModiGovernment #NarendraSinghTomar