महादेव की नगरी वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी से वहां देव दीपावली का कार्यक्रम और भव्य हो गया. देव दिवाली के बीच लेजर लाइट शो ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर लेजर लाइट शो का आनंद लिया. #DevDeepawali2020 #PMNarendraModi