PM Narendra Modi on Monday visited Varanasi to inaugurate six-laning of the 73-km Varanasi-Prayagraj National Highway and also spoke about the ongoing farmers' protest in Delhi and its borders. Speaking at the event, Modi said Opposition is "using tricks to oppose historic agriculture reforms laws and farmers are being misled". Watch video,
एक तरफ किसान आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले होता ये था कि सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था. लेकिन बीते कुछ समय से हम देख रहे हैं कि अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर आशंकाओं को बनाया जा रहा है.देखें वीडियो
#FarmersProtest #PMModi #Varanasi