आरएसएस ने गुरुनानक देव जयंती पर निकाली साइकिल रैली

Patrika 2020-11-30

Views 20

आरएसएस ने गुरुनानक देव जयंती पर निकाली साइकिल रैली
#Gurunanak jayanti par #RSS ne nikali #Cycle Yatra
मथुरा गुरुनानक देव जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा के विद्यार्थी स्वयंसेवकों ने पूरे महमगर में साइकिल रैली का आयोजन किया। सभी दस नगरों के अलग अलग स्थानों से भारत माता की जयघोष के नारों के साथ विद्यार्थियों ने रैली आरम्भ की व योजनानुसार भूतेश्वर चौराहे पर सभी अलग अलग दिशाओं से एक साथ आकर मिले। भूतेश्वर चौराहे से करीब 2 सैकड़ा साइकिल सवार नारे लगाते हुए कृष्णा नगर गुरुद्वारे पहुंचे, जहां गुरद्वारे के प्रधान रघुवीर सिंह ने सबका स्वागत किया। विधार्थियीं ने गुरुद्वारे में मत्था टेका, एवं लंगर खाया व बाद में गुरुबानी भी सुनी। गुरुबानी के बाद रघुवीर जी ने विधार्थियों को बताया कि गुरुनानक देव जी ने सिख पंथ की स्थापना हिन्दू धर्म को संकटों से बचाने के लिए की गई थी, उन्होंने सिख धर्म को हिंदुओं की फ्रंट लाइन भी कहा। कार्यक्रम में बाद में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु शर्मा ने बताया सिख धर्म भी अपने सनातन धर्म का ही एक अंग है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS