देखें कैसे बंदर ने लिया मरीज और अस्पताल का जायजा
#Bander ne #Liya #Mariz aur #Aspatal ka #Jayza
बहराइच जिले के मेडिकल कालेज से एक बड़ी चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहाँ पर एक लाल बंदर अचानक मेडिकल कालेज का दौरा करता नजर आया, फिर क्या था अस्पताल में बंदर को देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल छा गया, इस दौरान मेडिकल कालेज में एम्बुलेंस से आये एक सीरियस मरीज का इलाज बंदर एम्बुलेंस में करता नजर आया, जिसकी वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद करके वायरल कर दी, जो तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, आपको बता दें कि बंदर पहले एक सवारी गाड़ी (बोलेरो) वाहन में घुस गया,जिससे वाहन में सवार यात्रियों में हडक़म्प मच गया, किसी तरह बंदर जब वाहन से उतरा तो सीधे मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये तूफानी दौरा करता नजर आया।