Deepika Padukone is one of those actresses, who knows how to steal the limelight from her style even during the red carpet to the normal outing. Fashion of this actress is always on point, due to which she is a big style inspiration for other girls. These days, even during the completion of the shooting schedule, Deepika has some such cool and stylish looks that you must follow.
दीपिका पादुकोण उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो रेड कार्पेट से लेकर नॉर्मल आउटिंग के दौरान भी अपने स्टाइल से लाइमलाइट चुराना अच्छे से जानती हैं। इस अदाकारा का फैशन हमेशा ही ऑन पॉइंट होता है, जिस वजह से वह दूसरी लड़कियों के लिए बड़ी स्टाइल इंस्परेशन हैं। इन दिनों शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के दौरान भी दीपिका के कुछ ऐसे ही कूल ऐंड स्टाइलिश लुक्स देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।
#Deepikapadukone #Look