इन छात्राओं ने संभाली 5 थानों की कमान
#In chhatrao ne sambhali #5 Thano ki kaman
बहराइच भारत-नेपाल बार्डर के जिले बहराइच के 5 थानों की कमान 5 छात्राओं ने संभाली, इस दौरान थानों पर तैनात सभी कर्मचारियों ने अपने नए थानाध्यक्ष को जय हिंद बोलकर अपना परिचय और सलामी दी, जी हाँ ये नजारा है बहराइच जिले का, जहाँ SP के निर्देश पर जिले के 5 थानों की कमान 5 स्कूली छात्राओं को सौंपी गई, इस दौरान SP सिटी से लेकर CO तक नए थानेदारों को थाने का मुवायना करवाते हुए एक एक करवाही का पाठ पढ़ाया, मामला मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं में पुलिस के प्रति आत्म विश्वास व हौसले को बढ़ावा देने के लिये आयोजित किया गया।