हरदोई। पाली थाने को दो उप निरीक्षकों की सौगात मिली है। पाली थाने में काफी अरसे से उप निरीक्षकों की कमी देखी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिसिंग में फेरबदल करते हुए 6 निरीक्षकों व 11 उप निरीक्षकों सहित कुल 17 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है, जिसमें पाली थाने को दो उप निरीक्षकों की सौगात मिली है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक सुखपाल सिंह व अनुपम भदौरिया को पाली थाने में तैनाती दी गई है। माना जा रहा है कि पाली थाने में दो उप निरीक्षकों की तैनाती से लंबित कार्यों को गति मिलेगी।