शामली के कांधला क्षेत्र के गांव भारसी में चल रहीं दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कमेटी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई। देर शाम तक प्रतियोगिता जारी रहीं। क्षेत्र के गांव भारसी में चल रहीं दो दिवसीय चौधरी चरण सिंह कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन रविवार को गांव लखवटी और अलीपुर खेड़ा की टीम के बीच पहला मुकाबला हुआ। मुकाबले में लखवटी की टीम की विजयी रहीं। दूसरा मुकाबला क्षेत्र के गांव भारसी और बसी की टीम के बीच हुआ। मुकाबले में दोनों टीम बराबरी पर रहीं। तीसरा मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम रोहतक व बाबा प्रेमदास एकेडमी रिडाना हरियाणा के बीच हुआ। मुकाबले में बाबा प्रेमदास एकेडमी की टीम विजयी रहीं। प्रतियोगिता में भाजपा नेता अनिल चौहान और रालोद के प्रदेश महासचिव सतबीर पंवार व रालोद जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौंसला बढ़ाया। देर शाम तक प्रतियोगिता के जारी रहने के कारण कमेटी किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच पाई थी। इस दौरान प्रधान संदीप पंवार, रालोद नेता अरविंद पंवार, पूर्व प्रधान पप्पू, बिजेंद्र प्रधान किवाना, विक्रांत जावला सहित आदि मौजूद रहे।