India vs Australia 2nd ODI : Glenn Maxwell hits 63 runs off just 29 balls in Sydney| वनइंडिया हिंदी

Views 63

Finch and his opening partner David Warner put on 142 for the first wicket in the second one-day match, Finch, fell for 60 while Warner was run out for 83 by a direct hit from the deep while trying to steal a second run. Smith completed his 11th ton in the format in 62 balls and fell on 104 to all-rounder Hardik Pandya. Whereas, Glenn Maxwell once again played a crucial role in Sydney as he slammed 63 runs off just 29 balls against India.

ग्लेन मैक्सवेल, आईपीएल नहीं चले और अब भारत के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर अपने फॉर्म में होने का सुबूत दे रहे हैं. आईपीएल में तो खूब मजाक उड़ा. पर जब ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनके बल्लेबाजी करने उतरे तो अलग ही ग्लेन मैक्सवेल दिखे. पिछली दो पारियों में ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने भारत को जमकर धोया है. पहले वनडे में उन्होंने महज 19 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली. और इसके बाद दूसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने महज 29 गेंदों में 63 रन ठोक दिए. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने चार चौके और चार छक्के भी लगाए.

#SteveSmith #GlennMaxwell #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS