Prime Minister Narendra Modi addressed the nation on Sunday through the Mann Ki Baat program. Amidst the agitation of farmers against agricultural laws, the Prime Minister said, "Agricultural reforms in the past have opened doors to new possibilities for farmers. These rights have started reducing the problems of farmers in a very short time. . " He added "After much discussion the Parliament of India gave legal shape to agricultural reforms
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित किया. कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, "बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं. इन अधिकारों ने बहुत ही कम समय में किसानों की परेशानियों को कम करना शुरू कर दिया है." उन्होंने आगे कहा "काफ़ी विचार विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी स्वरूप दिया
#MannKiBaat #PMModi