India vs Australia 2nd ODI: David Warner, Aaron Finch damages Indian bowling attack| वनइंडिया हिंदी

Views 60

India have gone wicketless in the first powerplay, yet again. Virat Kohli used all his 3 pacers in the first 10 overs but none of them were able to strike. Aaron Finch and an aggressive David Warner have added 50-plus for the opening stand. Earlier in the day, Australia won the toss and opted to bat against an unchanged India. Marcus Stoinis missed out due to a while Moises Henriques made his way into the XI.

डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ अक्सर खतरनाक साबित हो जाते हैं. न सिर्फ डेविड वॉर्नर बल्कि एरोन फिंच भी. सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने पचासा जड़ दिया है. डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए अपने करियर का 23वां अर्धशतक जड़ दिया. साथ ही भारत के खिलाफ ये उनका छठा अर्धशतक भी है. ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ने महज 39 गेंदों का सहारा लिया. वॉर्नर ने इस दौरान अपने बल्ले से छह चौके और दो छक्के भी लगाए. आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर का ये लगातार दूसरा पचासा है. पहले वनडे मैच में भी उन्होंने 69 रनों की पारी खेली थी. और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

#TeamIndia #DavidWarner #AaronFinch

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS