मऊ। खबर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से है, यहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे जो वजह सामने आईं है वो काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, पति को अपनी पत्नी का चेहरा पसंद नहीं था, वो उससे तलाक लेना चाहते था। लेकिन उसकी पत्नी ने तलाक देने से साफ मना कर दिया। इस बात से बौखलाए पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।