The first phase of the DDC election and panchayat bypolls will be held in Jammu and Kashmir today, with 1,427 candidates in the fray and seven lakh voters eligible to exercise their franchise, officials said. State Election Commissioner K K Sharma said 2,146 polling stations have been set up for the smooth conduct of elections of phase-I. Watch video,
देश में कोरोना संकट के बीच जम्मू-कश्मीर में आज जिला विकास परिषद यानी डीडीसी चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी है. इसके साथ ही पंचायत उपचुनावों के लिए भी मतदान हो रहे हैं. चुनाव के लिए सभी तैयारियां चाक-चौबंद हैं. आज से शुरू हुई ये चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी. कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगा. इस चरण के मतदान से 1,475 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.देखें वीडियो
#JammuKashmir #DDCElection #DDCVoting