वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां भी जोरों शोर से की जा रही हैं। पीएम के कार्यक्रम को लेकर देव दीपावली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने सबसे पहले मिर्जामुराद के खजूरी जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया है। इसके बाद वह डुमरी पहुंचे, जहां से उन्होंने क्रूज से राजघाट पहुंच देव दीपावली के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।