India vs Australia 1st ODI : Steve Smith, Finch hits century to create big records | वनइंडिया हिंदी

Views 25

Aaron Finch went on to smash his 16th ODI hundred, and later Steve Smith also smashed a 61-ball ton as the duo helped Australia to a mammoth total of 374/6 in 50 overs. Finch smashed 114 in 124 balls before he chipped away to KL Rahul in Jasprit Bumrah’s over. His innings saw 9 fours and 2 sixes. Smith smashed 105 in 66 balls before he was knocked over by Mohammed Shami. This is the highest-ever total scored by Australia against India in history. Their previous best was 359/2 which Australia had registered in Joahnnesburg in 2003 against India.

आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ का बल्ला आईपीएल में भले ही खामोश रहा. पर स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच ने पहले वनडे मैच झंडे गाड़ दिए. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की धुलाई की. आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया. फिंच ने 124 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 114 रनों की पारी खेली. आरोन फिंच ने पहले डेविड वार्नर और फिर स्टीव स्मिथ के साथ 100-100 से ज्यादा रन की पारी खेली. दूसरी ओर, स्टीव स्मिथ ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की पारी खेली. इस दौरान 11 चौके और चार छक्के लगाए. इस शतक की वजह से दोनों बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. दरअसल, आरोन फिंच ने इसी मैच में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर के 5 हजार रन भी पूरे किए. भारतीय टीम के खिलाफ जैसे ही उन्होंने अपनी पारी का 17वां रन बनाया.

#SteveSmith #AaronFinch #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS