The agitation of farmers protesting against the agricultural laws implemented by the Central Government has intensified. To overcome the farmers' agitation, the Haryana government has deployed a huge police force in the districts adjoining Delhi and barricading places. Despite this, farmers blocked the highway. At the same time, Congress leader Priyanka Gandhi has once again opposed this action of the government and the Agricultural Laws regarding the performance of the farmers.
केन्द्र सरकार की तरफ से लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन और तेज हो गया है। किसानों के आंदोलन पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे जिलों में भारी पुलिस बल तैनात किया साथ ही जगह जगह बैरीकेडिंग कर दी है। इसके बावजूद किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर सरकार की इस कार्रवाई और कृषि कानून का विरोध किया है।
#FarmersProtest #PriyankaGandhi