If there is one person who can be credited with revolutionising synthesized disco music in India, it's Bappi Lahiri. The celebrated musician turns 68 on November 27. The composer and singer was born in 1952 to singer and musician parents in Bengal.
हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी अपना जन्मदिन 27 नवंबर को मनाते हैं। उन्होनें बॉलीवुड को एक से बढ़कर गाने दिए हैं। बप्पी लहरी हमेशा से फिल्मों में अपनी एक अलग आवाज और संगीत के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उनकी पहचान उनके सोने के गहनों से भी होती है. बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी ने बॉलीवुड में बहुत लंबी पारी खेल ली है.
#BappiLahiri #BappiLahiriBirthday #HappyBdayBappiLahiri