The Indian cricketers on Friday (November 27) joined their Australian counterparts in forming a barefoot circle on the ground to support the anti-racism movement and acknowledge the culture of indigenous people of the host country. The barefoot circle ceremony was held before the start of the opening One-day International (ODI) between the two teams here. Australian pacer Pat Cummins had said it was the team's way of demonstrating an anti-racism feeling as well as celebrating the indigenous culture of Australia.
27 नवम्बर क्रिकेट इतिहास का सबसे मनहूस दिन है. इसी दिन ऑस्ट्रेलिया का एक उभरता हुआ सितारा हमेशा के लिए गुम हो गया. जब एक रफ्तार से आती हुई गेंद ने फिल ह्यूज की जिंदगी पर ब्रेक लगा दी. लिहाजा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने फिल ह्यूज को याद करते हुए उन्हें श्रधांजलि दी. आज फिल ह्यूज की छठी डेथ एनिवर्सरी है. 63 सेकंड के लिए सभी खिलाड़ियों ने आँखें बंद कर फिल ह्यूज को याद किया. चूँकि, जब फिल ह्यूज को गेंद लगी थी. तो वो 63 रन के स्कोर पर नाबाद थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोन्स को भी सभी ने याद किया, आईपीएल के दौरान डीन जोन्स की मौत हुई थी. दिल का दौरा पड़ने की वजह से डीन जोन्स नहीं रहे.
#PhilipHughes #Australia #SeanAbbott